सरगरा समाज नारी शक्ति सामूहिक विवाह हुआ सम्पन्न।

सरगरा समाज नारी शक्ति सामूहिक विवाह हुआ सम्पन्न।


जमाल खान बाली 

सिरोही /ब्रह्म लीन श्री श्री १००८ श्री कीस्तूर नाथ महाराज के आषीश और संत रामनाथ महाराज खंदरा, योग गुरु बाबा मांगुनाथ महाराज देसुरी के सानिध्य में सरगरा समाज नारी शक्ति सामूहिक विवाह समिति  आबुरोड द्वारा आंठ जोडौ का वीवाह शान्ति पुर्वक संपन्न हुआ शादी की रस्म सरगरा समाज की धर्म शाला से बंदोली घोड़े रथ बेंड बाजे के साथ रवाना होकर शांति कुंज होते हुए माली समाज धर्मशाला पहुंच कर फेरों की रस्म अदा की गई इस अवसर पर नारी शक्ति संगठन संध्या भाटी, दमयंती, सुनीता चौहान, साधना धोक, नीना, रेखा चौहान, दक्षा चौहान, राजेश धवल, पंकज भुरा एवं आये हुये मेहमानों का समिति द्वारा सम्मान किया गया समाज के अहमदाबाद, गुजरात, मुंबई, मध्यप्रदेश, राजस्थान से सैंकड़ों गणमान्य  व्यक्ति मौजूद रहे मंच संचालन मुरली  सागर फालना और देवेन्द्र धवल मुलेवा ने किया