सरकारी भवन बन रहे हैं शराबियों के अड्डे 

सरकारी भवन बन रहे हैं शराबियों के अड्डे 


सुमेरपुर| जाखानगर  रोड़ पर मौजूद सरकारी भवन प्रशासन के अनदेखी के कारण निरंतर शराबियों के अड्डे बन रहे हैं। शराबियों ने अपने बैठने के लिए सरकारी भवन का तोड़ डाला  ताला और शाम होते ही महफिल शुरू हो जाती हैं।उसी सरकारी भवन के  बाहर अंडे की दुकान लगाते हैं फिर वही पर कचरा और अंडे के छिलके, शराब की खाली बोतलों,गुटखा-खैनी के खाली पाऊच फेक देते हैं। स्थानीय लोगों ने इस की शिकायत करने के बाद में भी प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय दुकानदारों की मानें तो शाम ढलते ही सड़कों पर  नशेड़ियों का डेरा जम जाता है। सरकारी भवन के बाहर शराब की खाली बोतलें अंडे के छिलके गुटखा-खैनी के पाऊच पड़े होते हैं।
रात को खासकर महिलाओं को इससे परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है।जाखानगर सदर पुलिस थाना भी है कुछ ही दूरी पर है  लेकिन रात को पुलिस की गश्त न होने से नशेड़ियों के हौसले बुलंद हैं।