राज्य- सरकार छात्राओं के कैरियर निर्माण के प्रति संवेदनशील: सहारण

राज्य- सरकार छात्राओं के कैरियर निर्माण के प्रति संवेदनशील: सहारण

- काली बाई भील व देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना में मिली स्कूटी 
जयपुर टाइम्स 
चूरू। लोहिया महाविद्यालय में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना व देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत जिले में उच्च शिक्षा में नियमित अध्ययनरत मेधावी छात्राओं को मुख्य अतिथि विधायक हरलाल सहारण ने स्कूटी वितरित की। इस योजना के अंतर्गत सत्र 2023-24 में जिले की 455 छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी। जिसमें 435 स्कूटियां काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत व 20 स्कूटियां देवनारायण स्कूटी योजना के तहत वितरित की जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. मंजू शर्मा ने की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि राज्य सरकार छात्राओं के कैरियर निर्माण के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि ऐसी योजना से अन्य छात्रायें प्रेरणा लेकर उच्च शिक्षा को प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि छात्राओं को शिक्षा में निरंतर कठिन परिश्रम करना चाहिए, ताकि वे अपने माता-पिता व महाविद्यालय का नाम रोशन कर सकें। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. मंजु शर्मा ने महाविद्यालय में आईक्यूएसी प्रकोष्ठ के निर्माण के लिए 70 लाख रुपये की डीएमएफटी मद से स्वीकृति प्रदान करवाने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही विधायक की ओर से महाविद्यालय में मीठे पानी के लिए कुंड निर्माण व पानी आपूर्ति के लिए नलकूप निर्माण के आश्वासन पर प्राचार्य ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उप जिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल, प्रधान दीपचन्द राहड़, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत व दीनदयाल सैनी सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुमेर सिंह ने किया।