कांग्रेस में अनुशासन पर सख्ती, निष्क्रिय और गुटबाज नेताओं पर गिरेगी गाज  

कांग्रेस में अनुशासन पर सख्ती, निष्क्रिय और गुटबाज नेताओं पर गिरेगी गाज  

जयपुर टाइम्स 
जयपुर (कासं.)। कांग्रेस पार्टी अब संगठन विरोधी गतिविधियों और निष्क्रियता को बर्दाश्त नहीं करेगी। जयपुर में हुई पार्टी की अहम बैठक में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने स्पष्ट किया कि दूसरी पार्टी से मिलीभगत करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।  

बैठक में सचिन पायलट समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए, जबकि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राजस्थान सरकार के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के बयान पर पलटवार किया। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दोहराया कि वह अभी विधानसभा नहीं जाएंगे और उचित समय पर मीडिया के सामने अपने निर्णय पर स्पष्टीकरण देंगे। कांग्रेस ने इस बैठक को संगठन में अनुशासन और एकजुटता बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम बताया है।