सतत विकास लक्ष्य क्रियान्वयन व मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित 

Nov 27, 2024 - 20:44
 0
सतत विकास लक्ष्य क्रियान्वयन व मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित 


जयपुर टाइम्स 
झुंझुनूं। राज्य स्तरीय सतत विकास लक्ष्य क्रियान्वयन व मॉनटरिंग समिति की बैठक उपनिदेशक आर्थिक व सांख्यिकी विभाग, झुन्झुनूं की ओर से जिला कलक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में संबंधित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सांख्यिकी विभाग की उप निदेशक पूनम कटेवा ने एस.डी.जी. के महत्व, उद्देश्य व प्रस्तावना के बारे में सभी को अवगत करवाया। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने सभी विभागों को एस.डी.जी. संकेतकों को गंभीरता से लेते हुए नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण संबंधित कार्य के लिए गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें समन्वय समिति के सदस्यों व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में उप निदेशक पूनम कटेवा ने जन्म-मृत्यु पंजीयन की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिले में घटित जन्म, मृत्यु व मृत जन्म की सभी घटनाओं को बेहतर ढ़ंग से नियमित व शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने के लिए जिले में समस्त रजिस्ट्रारों को निर्देश प्रदान किए गए।  साथ ही आंगनबाडी कार्यकर्ता व एएनएम को अनुज्ञा व आज्ञा प्रपत्र पर अपनी रिपोर्ट रजिस्टर से वेरिफाई करने के उपरान्त ही प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किए गए। उक्त बैठक में जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1969 जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम (संशोधन), 2023, राजस्थान जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियम, 2000 व राजस्थान विवाहों का अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 2009 से संबंधित अधिनियमों की जानकारी प्रदान की गई।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।