उपखण्ड अधिकारी ने किया फार्मर रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण 

उपखण्ड अधिकारी ने किया फार्मर रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण 

लक्षित किसानों की आईडी बनाने व विभागीय योजनाओं से लाभांवित कराने के दिए निर्देश

अलवर। जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला के निर्देशन पर उपखण्ड अधिकारी अलवर यशार्थ शेखर ने बहादुरपुर एवं तूलेडा में किसानों की फार्मर आईडी बनाने एवं केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से किसानों को लाभांवित कराने के लिए लगाए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं जायजा लिया।
उपखण्ड अधिकारी अलवर ने शिविर के निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए रजिस्ट्रेशन संबंधी काउंटरों पर किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेकर उपस्थित लोगों से योजनाओं के लाभ से संबंधित फीडबैक लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिविर में आने वाले किसानों की अधिक से अधिक फार्मर आईडी बनाने के साथ उन्हें पात्रतानुसार केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लाभांवित करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों का स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करावे ताकि अधिकाधिक किसान इन शिविरों का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने किसानों से कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में फार्मर रजिस्ट्री शिविर तीन दिवस तक लगाए जा रहे हैं अतः अपने आसपास के क्षेत्र के किसानों प्रेरित कर इन शिविरों से लाभांवित करावे।