ढूकिया अस्पताल में घुटना प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन, 24 घंटे में चलने लगी मरीज
झुंझुनूं | ढूकिया अस्पताल में चनाना निवासी सजना देवी का सफल कैशलेस घुटना प्रत्यारोपण किया गया। लंबे समय से घुटनों के दर्द से परेशान सजना देवी को डॉ. महेंद्र की देखरेख में प्रत्यारोपण के 24 घंटे के अंदर ही चलने में सक्षम बना दिया गया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद सजना पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रही हैं।
अस्पताल की संचालक डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि उनके पास योग्य और अनुभवी डॉक्टरों की टीम है, जो 24 घंटे मरीजों की सेवा में तत्पर रहती है। अस्पताल में ईसीएचएस, आरजीएचएस और मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत घुटने और कूल्हे के निशुल्क प्रत्यारोपण और लेजर मशीन द्वारा पथरी के ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध है।