सुमेरपुर: एसडीम कालूराम ने पदभार संभाला 

सुमेरपुर: एसडीम कालूराम ने पदभार संभाला 

आमजन की समस्याओ का समाधान करना एवं सरकार की योजनाओं को जरूरतमंद तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता होगी


सुमेरपुर | राजस्थान सरकार के आदेशाअनुसार प्रशासनिक अधिकारियों का स्थानांतरण के बाद  पाली जिले के सुमेरपुर के नए एसडीएम कालूराम कुम्हार ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। 
कालूराम कुम्हार पाली से सुमेरपुर उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां उन्होने विधिवत रूप से  पदभार संभाल लिया। कुम्हार का तहसीलदार से प्रशासनिक सेवा  RSS में पदोन्नति हुई है। प्रशासनिक फेर बादल में सुमेरपुर एसडीएम लगाया गया। उन्होंने निवर्तमान एसडीओ विमलेंद्र सिंह राणावत से प्रभार ग्रहण किया। इसके बाद अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नवनियुक्त एसडीएम  की अगुवाई करते हुए स्वागत किया।
पदभार संभालने के बाद उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों की सेवा करना और मूलभूत सुविधाओं का निस्तारण करना पहली प्राथमिकता होगी।साथ ही सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना तथा आने वाले आमजन की शिकायतों का निस्तारण कर राहत पहुंचाना है।

आरएएस कालूराम कुम्हार ने मंगलवार को लगभग 12:30 बजे
उपखंड कार्यालय में सुमेरपुर एसडीएम का पदभार संभाल लिया। 
पदभार संभालने के बाद एसडीएम ने  विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी लेते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जन समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने को कहा गया है। एसडीएम कुम्हार ने बताया कि सरकार की ओर से की गई बजट घोषणाओं को धरातल पर क्रियान्वित करे। ताकि आमजन को उनका लाभ मिल सके। इसके साथ ही विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर कराने की बात कही।
एसडीएम कुम्हार ने  पदभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों के साथ शहर के मौका निरीक्षण के लिए निकले जहां उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और शहर के साथ उपखंड की जानकारी जुटाई। सिंचाई के लिए जवाई बांध का पानी नेहरों में छोड़ना प्रस्तावित है,
इसको देखते हुए
साथ जवाई बांध और नहरो का निरीक्षण करेंगे।