सुमेरपुर विधानसभा: युवा कांग्रेस ने शुरू की महासंग्राम की तैयारी मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए जयपुर में जुटेंगे युवा 

सुमेरपुर विधानसभा: युवा कांग्रेस ने शुरू की महासंग्राम की तैयारी मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए जयपुर में जुटेंगे युवा 

जयपुर टाइम्स  
सुमेरपुर। युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र द्वारा बेरोजगारी और "नौकरी दो, नशा नहीं" मुहिम के तहत मुख्यमंत्री निवास घेराव की तैयारी जोरों पर है। इस संबंध में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी पूजा भार्गव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।  

युवाओं को जयपुर आने का आह्वान
प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा भार्गव ने कहा कि बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए अधिक से अधिक युवाओं को जयपुर में आयोजित मुख्यमंत्री निवास घेराव में शामिल होना चाहिए। जिला प्रभारी ऋषि टांक ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार युवाओं को नशे की ओर धकेल रही है और अब समय आ गया है कि उन्हें जगाया जाए।  

सुमेरपुर से बड़ी भागीदारी की तैयारी  
जिला अध्यक्ष गोवर्धन देवासी ने कहा कि सुमेरपुर विधानसभा और पाली जिले के सैकड़ों युवा जयपुर में मुख्यमंत्री निवास को घेरने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जिले के हर गांव और ढाणी में युथ कांग्रेस का कार्यकर्ता मजबूती के साथ खड़ा रहेगा।  

कार्यकर्ताओं का समर्थन 
विधानसभा अध्यक्ष परिहार ने बताया कि युथ कांग्रेस का हर सदस्य इस आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाएगा। बैठक में जालौर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गजेसिंह वेडिया, संजय अग्रवाल, पार्षद भरत बोराणा, सुरज वाल्मीकी, हेमन्त देवासी और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  

युवा कांग्रेस ने इस घेराव को सरकार के खिलाफ एक बड़ा कदम बताते हुए कहा कि यह आंदोलन बेरोजगारी और नशे के खिलाफ युवाओं की आवाज को बुलंद करेगा।