सुमित जोशी बने अभिभाषक परिषद् के अध्यक्ष
बिजौलियां।अभिभाषक परिषद् के चुनाव बुधवार को कस्बे के सिविल न्यायालय में निर्विरोध संपन्न हुए । चुनाव प्रभारी नरेश सिंह तंवर एवं सहायक चुनाव अधिकारी मनीष धाकड़ ने बताया कि चुनाव में अध्यक्ष पद पर सुमित कुमार जोशी , उपाध्यक्ष घनश्याम लाल धाकड़ , महासचिव रामफूल धाकड़ , सह सचिव निर्मल कुमार खटीक , कोषाध्यक्ष पंकज कुमार धाकड़, पुस्तकालय अध्यक्ष दीपक मीणा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया । नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को आयोजित होगा ।