सुनील कुमार का छात्र वर्ग कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर चयन

सुनील कुमार का छात्र वर्ग कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर चयन


जयपुर टाइम्स 
मण्डावा। फतेहपुर रोड़ स्थित बाल पब्लिक उच्च मा.स्कूल के छात्र सुनील कुमार का 68वी राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कबड्डी के चौदह वर्ष छात्र वर्ग कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। संस्था निदेशक खेमसिंह ढाका, राजवीर ,विजय सिंह ढाका सहित समस्त संस्था सदस्यों ने  भिटेड़ा, बहरोड़, कोटपूतली में प्रतियोगिता से पूर्व लगाने वाले खेलकूद शिविर छात्र सुनील को मिठाई और सफलता की कामना के साथ रवाना किया।