स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जागरूकता: स्कूली बच्चों ने सीखे हाथ धोने के सही तरीके

मण्डावा। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (RUIDP) के सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत सोमवार को मण्डावा के वार्ड 17 स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रैगरान मोहल्ला में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अधिशाषी अभियंता देवेन्द्र कुमार सैनी के निर्देशन और कनिष्ठ अभियंता संजू पूनिया के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम में कैप-आरयूआईडीपी के सामुदायिक विकास अधिकारी अनिल रूहेला ने हाथ धोने की सिक्स-स्टेप प्रक्रिया समझाई और हाथ धोने के फायदों पर प्रकाश डाला। बच्चों को साबुन से हाथ धोने का अभ्यास भी कराया गया। सोशल सेफगार्ड योगेश आत्रेय ने स्वच्छता और जल संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता अपनाने और पानी बचाने की अपील की।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीता पूनिया ने इस आयोजन को बच्चों के लिए उपयोगी बताया और कहा कि ऐसी गतिविधियां उनके व्यक्तित्व विकास और जागरूकता को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने बच्चों से इस ज्ञान को अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा करने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम में संवेदक फर्म के एसओटी कुलदीप सिंह और सुनीता परिहार ने विशेष योगदान दिया। विद्यालय के शिक्षकों राजेंद्र सिंह, सुधीर कुमार और सरस्वती ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।