कैंसर के प्रति जागरूकता हेतु जिले में 10 जनवरी तक आयोजित होगा 'स्वस्थ्य नारी चेतनाÓ अभियान
अलवर। महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग करने एवं उनको जागरूक करने के उद्देश्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 'स्वस्थ्य नारी चेतनाÓ अभियान की शुरूआत की गई है। यह अभियान 10 जनवरी 2025 तक चलाया जाएगा। इसमें जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं की बे्रस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी तथा आमजन को कैंसर बीमारी के प्रति जागरूक किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में यह अभियान क्रियान्वित किया जाएगा जिसका उद्देश्य महिलाओं की ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक कर स्क्रीनिंग एवं उपचार करना है। अभियान के तहत कैंसर स्क्रीनिंग वैन द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप का आयोजन किया जाएगा तथा ग्राम, वार्ड स्तर पर विद्यालयों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रैली, संगोष्ठी एवं प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। इसके अलावा चिकित्सा विभाग की ओर से प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किए जा रहे शक्ति दिवस तथा गुरूवार को आयोजित किए जाने वाले एमसीएचएन दिवस पर महिलाओं को कैंसर से संबंधित जानकारी देकर कैंसर के प्रति जागरूक किया जाएगा।