बस का टायर फटने से धू धू कर जली बस सवारीयों में मची अफरा तफरी

बस का टायर फटने से धू धू कर जली बस सवारीयों में मची अफरा तफरी

........

 बस में सवार  आर्मी जवान के जरूरी कागजात जले.......

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस हाईवे पर हुआ हादसा.......

 नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद थाना इलाके में 21 सितंबर रात्रि लगभग करीब 10.47 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस हाईवे पर चलती बस का टायर फटने से बस मे अचानक आग लग गई आग लगने से बस में अफरा तफरी मच गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बस को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बस कबाड़ में तब्दील हो गई वहीं बस में बैठे एक आर्मी जवान के जरूरी कागजात भी जलकर राख हो गए इस संबंध में आर्मी जवान ने थाने में मामला दर्ज करवाया है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम आसरवास थाना नांगल चौधरी महेंद्रगढ़ समय सिंह पुत्र मानसिंह जो भारतीय सेना 16 राजपूत रेजीमेंट जवान है जिन्होंने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मैं 21 सितंबर को महाराजा ट्रेवल्स की बस में लखनऊ से जयपुर आ रहा था जहां आगरा लखनऊ एक्सप्रेस हाईवे पर अचानक चलती बस का पीछे का टायर फट गया टायर  फटने से बस बस अनियंत्रित हो गई और बस मे आग लग गई जहां बस करीब 500 मीटर आगे जाकर बस चालक ने बड़ी मुश्किल से बस को संभालते हुए ब्रेक लगाए और बस रुक गई  और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बस को अपनी चपेट में ले लिया  बस में पीछे की सीट पर बैठे सेना के जवान ने अपनी जान बचाने के लिए बस से बाहर निकल रहा था इस दरमियान सेना के जवान के गले में सेना का पहचान पत्र था वह गले से निकलकर बस में गिर गया वही हड़बड़ाहट में सेना के जवान समय सिंह का पर्स भी बस में रह गया पर्स  में रखा एटीएम कार्ड ग्रॉसरी कार्ड लिकर कार्ड लाइसेंस आधार कार्ड पैन कार्ड लीव सर्टिफिकेट पर्सनल सामान सहित जरूरी कागजात जलकर राख हो गए