इंफ्लुएंसर की झूठी शान का खौफनाक सच: कंगाली छिपाने के लिए मां की हत्या, लाश छोड़ गर्लफ्रेंड संग लंच पर गया

इंफ्लुएंसर की झूठी शान का खौफनाक सच: कंगाली छिपाने के लिए मां की हत्या, लाश छोड़ गर्लफ्रेंड संग लंच पर गया

ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया पर रईसी का दिखावा करने वाले इन्फ्लुएंसर आंद्रे रेबेलो की सच्चाई बेहद खौफनाक निकली। जब मां ने उसकी बनावटी जिंदगी और गिरते आर्थिक हालात पर सवाल उठाए, तो उसने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद लाश को बाथरूम में छोड़कर गर्लफ्रेंड ग्रेसी पिस्कोपा संग लंच पर चला गया।

घटना के दिन आंद्रे सुबह घर से निकले थे और घंटों गायब रहे। ग्रेसी उन्हें कॉल और मैसेज करती रहीं। जब वो अचानक लौटे, तो बिना कोई वजह बताए बोले – "चलो लंच पर चलते हैं।" दोनों ने रेस्टोरेंट में खाना खाया, तस्वीरें लीं और हंसी-मजाक किया। लेकिन कुछ देर बाद आंद्रे के छोटे भाई का कॉल आया – "मां नहीं रहीं।"

इस खबर पर आंद्रे के चेहरे पर न कोई ग़म था और न ही चिंता। पुलिस को शक हुआ और जांच शुरू हुई। जांच में एक रिकॉर्डिंग सामने आई, जिससे हत्या की साजिश का राजफाश हुआ। क्रिप्टो एक्सपर्ट और 'परफेक्ट बेटा' दिखने वाला आंद्रे असल में अपनी कंगाली और असफलता को छिपाने के लिए मां को रास्ते से हटाने वाला कातिल निकला।

आज सोशल मीडिया पर चमकने वाली दुनिया के पीछे छिपे ऐसे अंधेरे सच को देख हर कोई हैरान है।