शहर में सिलसिलेवार दुकानों से गल्ला चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली वारदात का किया खुलासा - एक आरोपी को किया गिरफ्तार

शहर में सिलसिलेवार दुकानों से गल्ला चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली वारदात का किया खुलासा - एक आरोपी को किया गिरफ्तार


अलवर। शहर कोतवाली थाना पुलिस ने अलवर शहर में सिलसिलेवार दुकान से गल्ला चोरी की वारदात में एक आरोपी को गिर तार कर 2 विधिसंधर्षरत बालक निरूद्ध किए हैं। वहीं पुलिस ने मामले में एक मोटरसाईकिल, 6 हजार रूपये, तीन मोबाईल, एक लकडी का गल्ला व अन्य कागजात तथा एक कैमरा नाईकन क पनी का बरामद किया है।्र
पुलिस अधीक्षक अलवर आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 जून को शहर कोवाली थाने में एक परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी केडलगंज में दुकान है। जहां पर उसके पिताजी सो थे तभी दो व्यक्ति आये और दुकान से गल्ले को उठा ले गये। जिसमे कुछ रूपये व कागजात है। आदि पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान आर भ किया गया।
एसपी ने बताया कि इसके अतिरिक्त 17 जून को भी एक अन्य परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 जून को चोर सुबह 10 बजे के आस पास दुकान के गल्ले से रूपये व एक मोबाईल चोरी कर ले गया आदि पर दर्ज कर अनुसंधान आर भ किया गया। जिस पर नारायण सिंह भाटी वृत्ताधिकारी वृत्त उत्तर शहर अलवर के नेतृत्व में नरेश कुमार शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन एव तकनीकी सहायता से एक आरोपी सौरभ उर्फ सोनू पुत्र संजय वर्मा निवासी दिवाकरी थाना वैशाली नगर को गिर तार किया। इसके साथ ही एक विधिसंघर्षरत बालक को निरूद्ध किया गया। जिनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने वारदात को कबूल कर लिया।
एसपी ने बताया कि पकडे गए आरोपियों ने 60 फुट रोड पर पाईप की दुकान से 40000/- रूपये ले जाना, नमन होटल के पास घी की दुकान स 4500/- रूपये ले जाना, 60 फुट रोड पर बर्तन की दुकान से 700/- रूपये ले जाना, बिजली घर के पास से एक बैग को उठाया था जिसमे 40000/- रूपये मिलना, स्टेशन रोड से एक मोबाईल चोरी करना, काला कुंआ जयपुर रोड से एक रेलिंग की दुकान से गल्ला को उठाया जिसमे 8000/- रूपये चोरी करना, कटी घाटी से एक दुकान से एक मोबाईल चोरी करना, जयपुर रोड से एक कास्मेटिक की दुकान से 12000/- रूपये ले जाना, घंटाघर से एक मोबाईल व 4600 रूपये चोरी करना, चूडी मार्केट से एक मोबाईल चोरी करना, शिवाजी पार्क टे पू स्टेण्ड के पास फोटो स्टूडियो की दुकान से कैमरा चोरी करना, जिला डीग के कस्बे से दुकानो से अलग अलग 7500/-, 2100/-, 4100/-, 9500/- व दो मोबाईल फोन चोरी करना बताया।
इसके अलावा दूसरे प्रकरण में अन्य एक विधिसंघर्षरत बालक को निरूद्ध किया जिसने घंटा घर से एक दुकान से एक मोबाईल व 4600/- रूपये चोरी करना बताया।
इस पुलिस टीम ने पकड़े आरोपियों को:  नारायण सिंह भाटी वृत्ताधिकारी वृत्त उत्तर शहर अलवर, नरेश कुमार शर्मा थानाधिकारी, प्रदीप उप निरीक्षक, प्रमोद सउनि पुलिस मुकेश कुमार कांनि0 999 मोहित कांनि0 2556, मनोज कांनि0 532, असरू कांनि0 1202 पुलिस थाना कोतवाली अलवर व सुनील हैड कांनि0 47. राजाराम कानि0 841, इरसाद कांनि0 888, मुरारी कांनि 01653 देवकीनन्दन कांनि0 1690 (विशेष भूमिका), दीन मौह मद कांनि0 1659, करतार कांनि0 2405, हरिओम कांनि0 2449, समयसिंह कानि0 2153, देवेन्द्र कांनि0 1672, कानाराम कांनि0 2140, समुन्द्र कांनि0 2416, संदीप हैड कांनि0 साईक्लोन सैल अलवर की मेहनत रंग लाई।