शिक्षा की मदद से ही विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा - मोहित यादव प्रतिभा सम्मान समारोह में हुए शामिल

बहरोड़
शनिवार को शिवालिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं प्रीतिभोज का आयोजन संपन्न हुआ। इस मौके पर भाजपा युवा नेता मोहित यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों का आनंद लिया। मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। बच्चों को आगे बढ़ने, खूब पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। आयोजकों व विद्यार्थियों ने मोहित यादव का ज़ोरदार स्वागत सत्कार किया अपने संबोधन में मोहित यादव ने कहा "शैक्षणिक संस्थानों को पाठ्यक्रम में बच्चों के पूर्ण विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज़ को भी शामिल करने की ज़रूरत है।" बच्चों को बेहतर शिक्षा और बाकी गतिविधियाँ करवाने के लिए मोहित यादव ने शिवालिक विद्यालय और वहाँ के शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि शिक्षा की मदद से ही विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा। इस अवसर पर मोहित यादव के साथ सीताराम यादव चेयरमैन, कमल यादव जिला उपाध्यक्ष, रामनरेश यादव जिला पार्षद, ओम यादव, सुभाष पार्षद, देवेंद्र पूर्व पार्षद, अनिल बोहरा, सुभाष यादव, नरेंद्र यादव, ईश्वर गुर्जर, राजेश फोजी, कर्मवीर यादव, डॉ.ऋषि, अरुण शर्मा, रोहिताश सैनी मौजूद रहे।