ब्रसेल्स ब्लास्ट की सर्वाइवर निधि चापेकर की दास्तां: 20 सर्जरी झेली, फिर भी टूटी नहीं… अब बनेगी फिल्म
2016 में बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल हुईं जेट एयरवेज की एयरहोस्टेस **निधि खुराना चापेकर** आज भी उस दिन की पीड़ा को अपने शरीर में ढो रही हैं। धमाके से निकले ब्लेड्स आज भी उनके शरीर में धंसे हुए हैं जिन्हें डॉक्टर निकालने से मना कर चुके हैं। इस हादसे में उनका चेहरा बुरी तरह झुलस गया, कान का पर्दा फट गया और सुनने की क्षमता कमजोर हो गई। अब तक उनकी 20 सर्जरी हो चुकी हैं।
22 मार्च 2016 को न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में निधि की ड्यूटी नहीं थी, लेकिन मेडिकल कारणों से एक अन्य एयरहोस्टेस की जगह उन्हें जाना पड़ा। एयरपोर्ट पहुंचते ही हुए धमाके ने सबकुछ बदल दिया। निधि दीवार से टकरा कर गिर पड़ीं और बेहोश हो गईं। जागने पर चारों ओर खून, चीथड़े और मलबा था।
एक पुलिस अफसर की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। वहां वह एक महीने तक कोमा में रहीं। पति रूपेश ने टीवी पर वायरल तस्वीर से उन्हें पहचाना और ब्रसेल्स पहुंचे। इलाज के दौरान परिवार ने उनका हर मोड़ पर साथ दिया। निधि का मानना है कि उनका हौसला अब एक संदेश है, इसलिए उन्होंने अपनी कहानी ‘**Unbroken**’ नामक किताब में लिखी, जिस पर जल्द ही एक फिल्म भी बनने जा रही है।