तीन दिवसीय विज्ञान कला प्रदर्शनी तरंग का आयोजन

जयपुर टाइम्स
सूरतगढ। पी.जी.काॅलेज, सूरतगढ़ व सूरतगढ़ बी.एड. काॅलेज सूरतगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में 3 दिवसीय विज्ञान कला प्रदर्शनी तरंग के दूसरे दिन का शुभारम्भ अशोक नागपाल (पूर्व विधायक सूरतगढ़) अनिल धानुका ( लोकपाल सूरतगढ ) सूरतगढ़ थर्मल डिप्टी चीफ इंजीनियर एम.आर.चाचाण, समाजसेवी अमित कड़वासरा, दीपक शर्मा (परामर्शदाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगढ), योगेश, भूषण भटेजा सूरतगढ़ पब्लिक स्कूल निदेशक, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सूरतगढ़ पी.जी. काॅलेज करण थोरी व मोनिका कुमावत आदि अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया और प्रदर्शनी में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियो को नवाचार युक्त माॅडल बनाने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर सूरतगढ़़ पी.जी. काॅलेज, प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रवीण अरोड़ा, सूरतगढ़ बी.एड. काॅलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राजकुमार गर्ग, सूरतगढ़ पी.जी. महाविधालय के सचिव वरूण जी गर्ग, सूरतगढ़ बी.एड.काॅलेज सचिव जयकिशन अरोड़ा, प्राचार्य सूरतगढ़ पी.जी. काॅलेज, सूरतगढ़ डाॅ. नारायण चन्द छींपा, सूरतगढ़ बी.एड. काॅलेज प्राचार्य डाॅ. विवेक शर्मा, एकीकृत पाठ्यक्रम विभागाध्यक्षा डाॅ. ममता गर्ग व महाविधालय के समस्त व्याख्याता उपस्थित रहे। स्थानीय व आस-पास के क्षेत्र के विद्यालयों के (लगभग 6500) विधार्थियो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उपस्थित अतिथियों ने विधार्थियो की ओर से बनाए गए माॅडलो, चार्ट की प्रंशसा की और विभिन्न विज्ञान माॅडलो सहित चार्ट की खूब सराहना की। सूरतगढ़ पी.जी.काॅलेज व सूरतगढ़ बी.एड. काॅलेज के 850 विधार्थियो ने प्रंबध समिति व स्टाॅफ के सहयोग से इस कार्यक्रम का व्यवस्थित आयोजन किया। प्रबंध समिति अध्यक्ष प्रवीण अरोड़ा ने मुख्य अतिथियों को सम्मान प्रतीक चिन्ह् देकर सम्मानित किया। मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी टेकचन्द, भौतिक विज्ञान के व्याख्याता अमित रमन ने किया।