तिजारा विधायक महंत योगी ने की अलवर निवास पर आमजन से मुलाकात

- राजस्थान सरकार द्वारा 'चैत्र शुक्ल प्रतिपदाÓ को राजस्थान दिवस मनाए जाने के निर्णय को बताया ऐतिहासिक
अलवर। तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी ने रविवार को अलवर स्थित बाबा मस्तनाथ जनसेवनम् भवन पर आमजन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
आमजन से मुलाकात के पश्चात उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा शासित राजस्थान सरकार में जनता को राहत देने और सनातन हिंदू परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम अपने विरासत को आगे बढ़ाएंगे तो विकास भी आगे बढ़ेगा, इस बात पर चलते हुए राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा राजस्थान दिवस को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन मनाए जाने का निर्णय ऐतिहासिक और सनातन हिंदू संस्कृति को नवीन जागृति प्रदान करने वाला है। उन्होंने कहा कि राजस्थान नवनिर्माण के बाद यह पहली बार होगा, जब 30 मार्च के स्थान पर राजस्थान दिवस को चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के दिन मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा हमारी संपूर्ण हिंदू परंपरा के लिए महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि सृष्टि रचना के दिन के साथ ही इस दिन हिंदू नव वर्ष भी मनाया जाता है। सरकार के निर्णय से राजस्थान के महान वीरों के त्याग बलिदान और समर्पण की गाथा को शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के दिन स्मरण किया जाएगा और आधुनिक पीढ़ी को भी भारतीय परंपरा और राजस्थान के एकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महान हुतात्माओं को जानने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम अंग्रेजों के हिसाब से चलाई जा रही तारीखों की परंपरा के स्थान पर भारतीय परंपरा को स्वीकार करते हुए तिथियों की परंपरा को अपनाएं