जीएलआर की बदहाली से परेशान ग्रामीण पानी के लिए महंगे दाम चुकाने को मजबूर

जीएलआर की बदहाली से परेशान ग्रामीण पानी के लिए महंगे दाम चुकाने को मजबूर

रावतसर— ग्राम पंचायत मगने की ढाणी के खोथो का नाडिया स्थित जीएलआर (ग्रामीण जलाशय) की दयनीय स्थिति ने क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जीएलआर की हालत इतनी खराब है कि तस्वीरें अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही को साफ उजागर करती हैं। वर्षों से उपेक्षित इस जलाशय के कारण इलाके में पानी का संकट गहरा गया है।

ग्रामीणों को अपनी प्यास बुझाने के लिए महंगे दामों पर पानी खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। दो हजार रुपए खर्च करने के बावजूद भी ग्रामीणों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता ने इस समस्या को और गंभीर बना दिया है, जिससे लोगों की उम्मीदें अब धूमिल होती जा रही हैं। 

क्षेत्र की जनता जीएलआर के शीघ्र सुधार की मांग कर रही है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते यह समस्या अभी तक अनसुलझी है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते इस जलाशय की मरम्मत नहीं की गई, तो पानी की समस्या और विकराल रूप ले सकती है।