ट्रम्प का 24वां दावा: बोले- भारत-पाक संघर्ष में 5 जेट गिरे, पर नहीं बताया किस देश के; कहा- जंग मैंने रुकवाई थी

ट्रम्प का 24वां दावा: बोले- भारत-पाक संघर्ष में 5 जेट गिरे, पर नहीं बताया किस देश के; कहा- जंग मैंने रुकवाई थी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाने का दावा किया है। वॉशिंगटन डीसी में रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के दौरान ट्रम्प ने कहा, “मुझे लगता है कि भारत-पाक जंग में 5 जेट सच में गिरे थे।” हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये विमान किस देश के थे।

ट्रम्प अब तक 24 बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने दोनों देशों के बीच युद्ध रोकने में अहम भूमिका निभाई। सबसे पहले उन्होंने 10 मई को सोशल मीडिया पर यह बात कही थी।

गौरतलब है कि बीते संघर्ष के दौरान पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के पांच लड़ाकू विमान गिराए, जबकि भारत ने भी पाकिस्तान के विमानों को मार गिराने की बात कही थी। पाकिस्तान ने अपने विमान गिरने की बात से इनकार जरूर किया, लेकिन माना था कि भारत के हवाई ठिकानों को निशाना बनाया गया था।

ट्रम्प के ताजा बयान से एक बार फिर यह विवाद उभर आया है कि असल में कितने विमान गिरे और किस पक्ष को कितना नुकसान हुआ था।