उदयपुरवाटी में रास्ते होंगे चौड़े, लोगों की राह होगी आसान, कार्य शुरू
जयपुर टाइम्स
उदयपुरवाटी। क़स्बे के वार्ड संख्या 34 व 35 के मध्य सैनी धर्मशाला से ज़मात तक के किलोमीटर रास्ते की चौड़ाई करण का कार्य नगरपालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी पार्षद घनश्याम स्वामी और पार्षद के प्रतिनिधि दीनाराम सैनी की अगुवाई में शुरू हुआ। पालिका चेयरमैन एडवोकेट रामनिवास सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले यह रास्ता 20 फ़ीट चौड़ा था, अब इसे लोगों को समझाइस करके 30 फ़ीट चौड़ा किया जा रहा है। रास्ते की 30 फ़ीट चौडाईकरण होने के बाद इस रास्ते मे क्षतिग्रस्त सड़क का पुनर्निर्माण किया जाएगा। सड़क निर्माण के कार्यादेश जारी हो चुके हैं और निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू होगा। सड़क की चौडाईकरण से जो ढाणिया विकास कार्य और सौंदर्यीकरण से वंचित रह गए उन पर और अधिक ध्यान देकर विकास किया जाएगा। इस अवसर पर बीरबल सैनी भोल्डावाला, प्रभु सैनी, हरसाराम सैनी ठेकेदार, मोहन लाल सैनी, राजेंद्र सैनी टठेरावाला, किशोर सैनी, रामावतार सैनी, फूलचन्द चकनांगल, चूनाराम सैनी खातेडा, रामू सैनी कोठी, बनवारी सैनी बागहाला, कैलाश सैनी, जीवन लाल सैनी, संदीप सैनी, राधेश्याम सैनी, सुरजाराम सैनी, शंकर लाल इंद्रपुरा, सत्यप्रकाश सैनी आदि उपस्थित रहे।