पर्यावरण अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 'एक पेड़ मां के नाम ' विषय पर कार्यक्रम आयोजित
जमवारामगढ़। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जमवारामगढ़ जयपुर में सोमवार को पर्यावरण अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 'एक पेड़ मां के नाम' विषय पर कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश चन्द मीना ने की। डॉ. मीना ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि पर्यावरण अमृत महोत्सव के अंतर्गत आप सभी को एक पेड़ मां नाम कार्यक्रम के अंतर्गत सभी को एक-एक पेड़ लगाना है। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एम. एल. मीणा ने किया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय के आचार्य, डॉ. सुशीला देवी मीणा ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर महाविद्यालय परिसर में 05 पेड लगायें। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से प्रोफेसर मनोज गौतम, प्रो. सत्यनारायण मीणा, प्रो.राघवेन्द्र स्वामी, एवं मोहित कुमार बाडीवाल आदि उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम अधिकारी ईकाई प्रथम राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और पर्यावरण अमृत महोत्सव में आगे आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।