केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने भादरिया राय माता के किए दर्शन, मंदिर विकास में सहयोग का दिया आश्वासन

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने भादरिया राय माता के किए दर्शन, मंदिर विकास में सहयोग का दिया आश्वासन

जैसलमेर/किशनगढ़/अजमेर, 6 अप्रैल। चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी जैसलमेर ज़िले स्थित शक्तिपीठ भादरिया राय माता मंदिर पहुंचे और कुलदेवी के दर्शन कर देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर जगदम्बा सेवा समिति द्वारा मंत्री का पारंपरिक स्वागत कर उन्हें माता की प्रतिमा भेंट स्वरूप भेंट की गई।

समिति ने मंदिर की सेवाभावनाओं व गतिविधियों की जानकारी भी साझा की। मंदिर दर्शन के बाद मंत्री चौधरी ने परिसर स्थित भूमिगत पुस्तकालय का अवलोकन किया, जो अपनी स्थापत्य कला और दुर्लभ ग्रंथों के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने इसे संस्कृति और ज्ञान की धरोहर बताते हुए इसके संरक्षण और प्रचार की आवश्यकता जताई।

इसके साथ ही मंत्री ने निर्मल ज्योति संग्रहालय का भी भ्रमण किया और संग्रहालय में रखी ऐतिहासिक वस्तुओं में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम बन सकते हैं।

अपने दौरे में मंत्री चौधरी ने मंदिर परिसर को भक्ति, संस्कृति और ज्ञान का संगम बताया तथा मंदिर विकास व पर्यटक सुविधाओं के विस्तार के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।