केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री करेंगे जिले के विकास कार्यों की समीक्षा

किशनगढ़, 10 फरवरी। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री भागीरथ चौधरी बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक जिला परिषद सभागार में होगी, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी, जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत, विधायकगण, जिला प्रमुख, नगर निगम मेयर तथा अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी, जिनमें मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, जल जीवन मिशन, किसान कल्याण योजनाएं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि अवसंरचना निधि योजना सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं।
इसके अलावा, पंचायती राज मंत्रालय की स्वामित्व योजना, स्मार्ट सिटी मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रगति पर भी चर्चा होगी।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि बैठक में बुनियादी ढांचे, जल संसाधन, सड़क परिवहन, खेल, शिक्षा, श्रम एवं रोजगार सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कार्यक्रमों की समीक्षा होगी। सभी संबंधित विभागों को बैठक में योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।