अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर अमेरिकी एजेंसी ने मीडिया रिपोर्ट्स को बताया अटकलें, कहा- भारत को जांच पूरी करने दें

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर अमेरिकी एजेंसी ने मीडिया रिपोर्ट्स को बताया अटकलें, कहा- भारत को जांच पूरी करने दें

12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 टेकऑफ के 32 सेकेंड बाद क्रैश हो गई थी। हादसा इतना भीषण था कि विमान मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गया और 270 लोगों की जान चली गई।

इस मामले पर अब अमेरिकी एजेंसी यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की अध्यक्ष जेनिफर होमेंडी ने मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, “जो जानकारियां मीडिया में आ रही हैं, वो सिर्फ अनुमान और अटकलों पर आधारित हैं। भारत की विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) अभी जांच के शुरुआती चरण में है और ऐसी जांचों में समय लगता है।”

जेनिफर की यह टिप्पणी अमेरिकी अखबार *वॉल स्ट्रीट जर्नल* की उस रिपोर्ट के संदर्भ में आई है जिसमें फ्लाइट के कैप्टन सुमीत सभरवाल पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने जानबूझकर इंजनों में फ्यूल की सप्लाई बंद की, जिससे विमान गिर गया।

हालांकि, AAIB की रिपोर्ट का इंतजार किए बिना किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। NTSB ने अपील की है कि भारत को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से अपनी जांच पूरी करने का अवसर दिया जाए।