भोपालगढ़ में वीर तेजा जाट बालिका छात्रावास का उद्घाटन, डॉ. सतीश पूनिया ने एक माह की पेंशन दी समर्पित
जयपुर टाइम्स, जोधपुर। भाजपा नेता डॉ. सतीश पूनिया ने मारवाड़ प्रवास के दौरान भोपालगढ़ में वीर तेजा जाट बालिका छात्रावास का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया और आयोजनकर्ताओं को बधाई दी। डॉ. पूनिया ने कहा कि बालिका शिक्षा के क्षेत्र में किए गए इस पुण्य कार्य के लिए पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, जगदीश डूडी और अन्य आयोजकों को धन्यवाद दिया।
डॉ. पूनिया ने अपनी एक माह की विधायक पेंशन बालिका छात्रावास निर्माण के लिए समर्पित की और मारवाड़ की किसान सरदारी से बालिका शिक्षा के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि बालिका का शिक्षित होना समाज, प्रदेश और देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।