विजय पूनिया के 75वें जन्मदिन पर जयपुर में जाट स्नेह मिलन समारोह, हजारों लोग होंगे शामिल

सीकर, 15 नवंबर। जाट हॉस्टल, जयपुर के संस्थापक विजय पूनिया का 75वां जन्मदिन 20 नवंबर को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले जाट स्नेह मिलन समारोह के रूप में मनाया जाएगा। इस भव्य आयोजन में समाज के हजारों सदस्य शामिल होंगे, और कार्यक्रम में सामूहिक भोज का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों से समाज के लोग हिस्सा लेंगे।
समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को सनराइज गुरुकुल कॉलेज, सीकर में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कर्नल जगदेव सिंह कृष्णियां ने की। बैठक में यात्रा कार्यक्रम, वाहनों की व्यवस्था और समाज बंधुओं से संपर्क बढ़ाने पर चर्चा की गई।
विजय पूनिया ने जाट हॉस्टल की स्थापना कर समाज के छात्रों को एक प्लेटफॉर्म प्रदान किया और ओबीसी आरक्षण आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही, उन्होंने कुश्ती संघ के अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में कुश्ती को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट किया।
समारोह में सीकर, नीमकाथाना और आसपास के गांवों से हजारों लोग बसों और अन्य वाहनों के माध्यम से जयपुर पहुंचेंगे। कर्नल कृष्णियां ने बताया कि यात्रा 20 नवंबर को सुबह 8:30 बजे रामू का बास तिराहा से जयपुर के लिए रवाना होगी।
समारोह में तेजा सेना के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पवन ढाका, प्रदेशाध्यक्ष श्रीराम बिजारणिया और अन्य प्रमुख समाजसेवी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन मनीष खीचड़ और सांवरमल मुवाल करेंगे।