वर्मा की स्मृति में चिकित्सालय में भेंट किया वेंटिलेटर

वर्मा की स्मृति में चिकित्सालय में भेंट किया वेंटिलेटर


कुचामन सिटी

लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट सेवा ट्रस्ट ने स्व रामानंद वर्मा की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी मुन्नीदेवी वर्मा एवं पुत्र क्लब के निदेशक लॉयन चन्द्रकुमार वर्मा के सौजन्य से राजकीय चिकित्सालय में नवजात बच्चों के वार्ड की आवश्यकताओं को देखते हुए वेंटिलेटर मशीन भेंट की। अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, लॉयन ललित काबरा, लॉयन मुरलीधर गोयल, लॉयन चिरंजीलाल अग्रवाल ने चिकित्सालय पहुंचकर पीएमओ डॉ वी के गुप्ता, डॉ प्रहलाद बाजिया, डॉ शकील राव, डॉ सलीम राव, डॉ इशाक देवड़ा को वेंटिलेटर सुपुर्द किया। डॉ वी के गुप्ता ने वर्मा परिवार एवं लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट सेवा ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा गंभीर रूप से बीमार बच्चों के लिए यह मशीन उपयोगी साबित होगी। डॉ इशाक देवड़ा ने बताया जिन नवजात बच्चों के श्वास लेने मे दिक्कत होती है एवं ताने आती है तथा जिन बच्चो का केवल आक्सीजन एव प्रारंभिक मशीनो पर इलाज नहीं हो सकता उन नवजातो के लिए यह इनवेजीव वेंटिलेटर मशीन अत्यधिक कारगर साबित होगी। इस मशीन के आने के बाद गंभीर रूप से बिमार बच्चो के रेफर करने की दर कम होगी। लॉयन राम काबरा ने बताया चिकित्सालय की आवश्यकताओं को देखते हुए वेंटिलेटर उपलब्ध करवाया गया जिसकी लागत करीब पांच लाख पचास हजार रुपये आई। उन्होंने बताया क्लब के नियमित सहयोगी लॉयन चन्द्रकुमार वर्मा की हमेशा यही भावना रहती है कि वह अपनी जन्मस्थली के लिए कुछ करते रहे विशेषकर चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में। इसी को महसूस करते हुए वर्मा परिवार के सौजन्य से क्लब द्वारा सेवा कार्य निरंतर जारी है। इस अवसर पर नर्सिंग अधीक्षक राधेश्याम कांसोटिया, हनुमान चौधरी, अनोखी भाटी, शर्मिला मौजूद रहे।