उदयपुर एसीबी का छापा रसद विभाग के अधिकारी जयमल सिंह राठौड़ की करोड़ों की संपत्ति का खुलासा  

उदयपुर एसीबी का छापा रसद विभाग के अधिकारी जयमल सिंह राठौड़ की करोड़ों की संपत्ति का खुलासा  

उदयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार सुबह खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जयमल सिंह राठौड़ के ठिकानों पर छापा मारा। उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने की गोपनीय शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई। छापेमारी में जयमल सिंह राठौड़ की करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ, जिसमें उदयपुर और राजसमंद में होटल, रिसॉर्ट, कई भूखंड, मकान और लग्जरी वाहन शामिल हैं। एसीबी की टीमें अब उनके सभी संपत्तियों के दस्तावेजों की जांच कर रही हैं। एसीबी महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने इस छापेमारी की पुष्टि की है।