युवा साथी क्षेत्र को नशा मुक्त करने का संकल्प ले - यादव

बहरोड़। पंचायत समिति बहरोड के ग्राम भूपखेड़ा में पंचायत समिति प्रधान कोटे से ₹500000 (पांच लाख) रुपए की लागत से निर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन सरोज बस्तीराम यादव प्रधान पंचायत समिति बहरोड के कर कमलो द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा युवा नेता मोहित यादव अध्यक्ष अलवर क्रिकेट एसोसिएशन ने की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरोज बस्तीराम यादव प्रधान ने शमशान के रास्ते के लिए सड़क निर्माण हेतु ₹500000 की घोषणा की।
कार्यक्रम के अध्यक्ष मोहित यादव ने भूपखेड़ा से गडाला तक मिसिंग लिंक डामर सड़क बनवाने की घोषणा की तथा विधायक कोटे से गांव के रास्ते हेतु ₹500000 पांच लाख रु की सड़क बनाने की घोषणा की। तथा JJM से पेयजल नलकूप शीघ्र चालू करवाने की बात कहीम
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बस्तीराम यादव एडवोकेट ने क्षेत्र के युवाओं में नशे की बढ़ती हुई आदत पर चिंता व्यक्त करते हुए युवाओं से गांव को नशा मुक्त करने की अपील की।
इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला पार्षद रामनरेश यादव, मंडल अध्यक्ष प्रशांत यादव, राजेश गुर्जर, सरपंच ओम प्रकाश यादव सुरेश चंद्र भेड़ी, जगराम प्रजापत, वेद कृष्णा सरपंच, सुनील यादव, नरेंद्र सैनी डायरेक्टर सरस डेयरी, रोहतास मेघवाल पार्षद, भाजपा नेता अनिलत बोहरा, रोहतास गुर्जर, महेश सेन, सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
तथा जगपाल सिंह राजेंद्र साहब, होशियार सिंह, शीशराम, रामावतार, कंवर सिंह यादव, दीपचंद सावत सिंह थानेदार, बलवंत सिंह, सहित सैकड़ो ग्रामीण, महिलाएं एवं युवा उपस्थित थे।