अमेरिका से आए विद्यार्थी दल ने किया भ्रमण 

अमेरिका से आए विद्यार्थी दल ने किया भ्रमण 

खैरथल। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य से ग्रेजुएट स्कूल आफ बिजनेस कालेज में अध्ययनरत स्टूडेंट्स ने 10 दिवसीय भारत दौरे के तहत रविवार को उनके साथी खैरथल निवासी स्टूडेंट चंचल भूरानी के साथ खैरथल का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने खैरथल सिन्धी कल्चर की जानकारी लेते हुए यहां के खानपान, रीति रिवाज आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान स्टूडेंट्स दल ने प्रेम प्रकाश आश्रम, लीलाशाह कुटिया वल्लभग्राम व झूलेलाल मंदिर में चल रहे सात दिवसीय चेटीचंड महोत्सव में भाग लिया। इस दौरान यहां की संस्कृति को देखकर प्रफुल्लित हुए साथ ही शहनाई पर डांस किया। अमेरिका से आए एंड्रयू एम सी, एंड्रयू ग्रीस, हैनक क्रिजी,अनक, लियोन फिलिप्स, ऑनसी,जोहैना,विनन्यू आदि ने भारतीय संस्कृति को बहुत अच्छा बताते हुए प्रभावित हुए। इस दौरान दिनेश भूरानी, हीरा लाल भूरानी, खेम चंद भूरानी, रूप चंद भूरानी, प्रेम भूरानी, सारांश भूरानी, लता, देवकी, सीमा, राजकुमार चंचलानी, मधु चंचलानी आदि ने विदेशी पर्यटकों का स्वागत किया बाद में स्टूडेंट्स का दल वापस अमेरिका रवाना हो गया।