बिजली चोरों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग  

बिजली चोरों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग  
सुजानगढ़ (नि.सं.)। राजकीय दुर्गादत फतेहपुरिया मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र के जीर्णोद्धार के बाद आयोजित हुए लोकार्पण कार्यक्रम में हुई बिजली चोरी के मामले को लेकर अब भाजपा युवा मोर्चा ने विद्युत निगम के एक्सईएन धीराचंद शिवराण को ज्ञापन सौंपा है। युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित मौसूण के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि ट्रंासफार्मर से सीधे तार डालकर विद्युत चोरी कर कार्यक्रम किया गया, इसलिए सरे आम हुई इस विद्युत चोरी के प्रकरण को निगम गंभीरता के साथ लेकर बिजली चोरी करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज करें। क्योंकि आम व्यक्ति जब बिजली चोरी करता है, तो उसकी हाथों हाथ वीसीआर भरी जाती है, ऐेसे में कुछ रसूखदार बिजली चोरों पर कार्यवाही होती है, तो इसका संदेश जनता में सही जायेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद मनोज पारीक, पार्षद हरीओम खोड़, रामनिवास प्रजापत, रविन्द्र पांडे, शिवभगवान चौहान, विक्की काछवाल, जुगल शर्मा, हिमांशु भाटी सहित अनेक लोग मौजूद रहे। 
दूसरी ओर तहसीलदार प्रवीण कुमार और उनकी जांच टीम के सदस्यों ने राजकीय फतेहपुरिया मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र का दौरा किया और भ्रष्टाचार के आरोप, बिजली चोरी, निजी मेडिकल के प्रचार आदि के बारे में जांच की। इस दौरान नगरपरिषद के सहायक अभियंता विक्रम जोरवाल, पीडबल्यूडी के सहायक अभियंता मोहित ताराशर भी उनके साथ मौजूद रहे। तहसीलदार ने बताया कि जल्द ही जांच पूरी होगी।