जरूरतमंदों को बांटे 151 कंबल 

Dec 24, 2022 - 16:52
 0


बिजौलियां(जगदीश सोनी)। गोरधनपुरा में मातृभूमि धर्म संघ किंग सेना द्वारा जरूरतमंदों को 151 कंबल वितरण किए गए। संगठन के जिला अध्यक्ष सुनील जोशी ने बताया कि  वार्ड पंच रणजीत बंजारा को गोरधनपुरा का किंग सेना अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यकर्ता प्रिंस मीना, भवानी  कानावत, हैप्पी ,कारण खटीक, दीपक कराड, पूरण बंजारा, सेठू राम, उमेंद्र ,वार्ड पंच चेनाराम, राजू, तोता महाराज, प्रताप बंजारा, बल्लू बहादुर,विजेश, पारस बंजारा  मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।