भारतीय नव वर्ष पर भव्य भगवा रैली का सीकर बार के अधिवक्ताओं ने किया उत्साह और जयघोष के साथ स्वागत

सीकर। भारतीय हिंदू नववर्ष पर सीकर शहर में ऐतिहासिक भगवा रैली निकालकर नववर्ष का हिंदू समाज ने उत्साह और उमंग के साथ स्वागत किया। इसी क्रम में सीकर बार के अधिवक्ताओं ने कल्याण सर्किल पर भगवा रैली का शरबत पिलाकर, फूल वर्षा करके, वंदे मातरम, जय श्री राम, भारत माता की जयकारो के गगनभेदी उद्घोष लगाकर भगवा रैली में शामिल युवाओं में हर्ष और उत्साह का संचार कर भव्य स्वागत किया। सीकर बार के दर्जनों अधिवक्ता दोपहर 3:00 बजे से ही भगवा रैली के स्वागत हेतु कल्याण सर्किल पर एकत्रित होना शुरू हो गए थे। यहां पर अधिवक्ताओं ने उत्साह उमंग और जोश खरोश के साथ नववर्ष पर जय श्री राम , वंदे मातरम, भारत माता के जयकारों से माहौल को नव वर्ष के उत्साह से भर दिया जैसे ही भगवा वाहन रैली कल्याण सर्किल पहुंची तो अधिवक्ताओं ने रैली को रुकवा कर शरबत पिलाकर, फूल पुष्पों से भगवा रैली में शामिल युवकों का स्वागत किया और गगनभेदी जयघोष के नारे लगाकर सभी में नवीन ऊर्जा का संचार कर दिया जो वाकई देखने लायक था। इस अवसर पर सीकर बार के एडवोकेट सत्यनारायण सिखवाल, एडवोकेट जगदीश गठाला, एडवोकेट मदनलाल कुमावत, एडवोकेट निर्मल शर्मा,एडवोकेट हनुमान सिंह पालवास, एडवोकेट महेंद्रपाल सिंह राठौड़, एडवोकेट हरीश शर्मा, एडवोकेट महेश मिश्रा, एडवोकेट राहुल पारीक, एडवोकेट सांवरमल बिजारणिया, एडवोकेट दीनानाथ शर्मा, एडवोकेट रामस्वरूप खीचड़, एडवोकेट बजरंग शर्मा, एडवोकेट गिरधारी लाल चौधरी, एडवोकेट भरतपाल दाका, एडवोकेट विक्रम कौशिक, एडवोकेट मोतीलाल पारीक, एडवोकेट अनिल शर्मा , एडवोकेट धर्मेंद्र कुड़ी,एडवोकेट कृष्ण शेखावत, एडवोकेट मुकुल शर्मा,एडवोकेट सुरेश सैनी,एडवोकेट ओम सिंह दूजोद, एडवोकेट राकेश पारीक, एडवोकेट उत्तम शर्मा, एडवोकेट बंटी भारती, एडवोकेट नरेंद्र सिंह , एडवोकेट उमेश जांगिड़,एडवोकेट प्रमोद स्वामी, एडवोकेट रवि लोसल, शेर सिंह सहित दर्जनों अधिवक्ताओ ने उपस्थिति देकर भगवा वाहन रैली का स्वागत किया।