किसानों ने विधायक आवास पर किया प्रदर्शन, नहीं मिले विधायक

सुजानगढ़ (नि.सं.)। अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर बस स्टेंड से स्टेशन रोड़ होते हुए विधायक मनोज मेघवाल के आवास तक रैली निकाली गई। मुख्य मार्ग से नारेबाजी करते हुए किसान नेता और किसान, विधायक मनोज मेघवाल के आवास पर पहुंचे। जहां पर किसान सभा सचिव कामरेड रामनारायण रूलाणियां, किसान सभा अध्यक्ष तेजपाल गोदारा, एडवोकेट रामकुमार मेघवाल, एडवोकेट बनवारीलाल बिजारणिया, भादरसिंह भामू, पीथाराम ज्याणी ने उपस्थित लोंगों को सम्बोधित करते कहा कि सरकारें बीमा कम्पनियों की एजेंट की तरह बीमा योजना का प्रचार करती हैं, लेकिन जब किसानों को क्लेम देते की बात आती है, तो बीमा कंपनियां नए नए बहाने ढूंढ़ती है और सरकार उनकी समर्थक बनकर किसानों को ठगते हुए देखती रहती है। वक्ताओं ने मांग की कि क्रॉप कटिंग के आधार पर ही खराबे का मुआवजा बीमा कंपनियों को देना पड़ेगा। इस अवसर पर ढ़ाणियों में बिजली कनेक्शन दिये जाने, ढ़ाणियों में 24 घंटे बिजली दिये जाने, ढ़ाणियों को आपणी योजना से जोड़े जाने, सुजला जिला बनाने सहित अनेक मांगों को भी बुलंद किया गया। कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया ने बताया कि विधायक महोदय को ज्ञापन के लिए अवगत करवाया दिया गया, फिर भी वो घर पर नहीं मिले, ये काफी दुर्भाग्य की बात है। इसके बाद सभी ने ज्ञापन विधायक आवास के बाहर ही चस्पा कर दिया। इस अवसर पर भागीरथ बिजारणियां, डालाराम भामू, पूनमचंद मेघवाल, भगवानाराम बिजारणियां, एडवोकेट गंगाधर मूंड, मुलाराम फांडी, मोहन मंडा, सुरेन्द्र भामू, किशनलाल महला, जावेद, महबूब बड़गुर्जर, लियाकत खां, पवन भोजक, सलीम तेली सहित अनेक लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर चेतननाथ सिद्ध, गोविंद सुथार, मोहन नाथ सिद्ध, प्रह्लाद सिंह राजपूत, रामेश्वर लाल, नारायणराम गोदारा, बालाराम कूकणा, भैराराम जानू, बुधाराम गुलेरिया, रफीक साईं, मनोहर कायमखानी, जगदीश सोनी, दीपक टेलर, खीवाराम डूकिया, चांदमल छरंग, प्रेमाराम गोदारा, मदनलाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।