भाजपा की महापंचायत सम्मेलन में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल सिंह ने कांग्रेस के कुशासन पर साधा निशाना

Dec 25, 2022 - 15:51
 0

देवनारायण जन्म स्थली मनोरमा का किया अवलोकन

अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाईभोज व मालासेरी में देव दर्शन कर टेका माथा

आसींद/  रविवार को केंद्रीय राज्य  न्याय एवं सामाजिक अधिकारिता मंत्री  कृष्ण पाल सिंह गुर्जर भीलवाड़ा के आसींद दौरे पर रहे 
आसींद विधानसभा के आसींद कस्बे में आयोजित भाजपा की जन आक्रोश महापंचायत के समापन समारोह के आयोजन पर सरिक होते हुए कांग्रेस सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि यह भाई भतीजावाद की तथा  घोटाले की सरकार हैं इस सरकार में यहां पेपर पे पेपर लीक जैसे मामले निरंतर होते आ रहे हैं सरकार पूरी तरह से इन मामलों पर पाबंद करने में नाकाम हो चुकी हैं मंत्री ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए बताया कि जो विकास पिछले 70 सालों में नहीं हो पाया इस एनडीए की सरकार ने मात्र कुछ ही वर्षों में विश्व पटल पर अपना नाम ऊंचा कर दिया कार्यक्रम में भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडीया,शाहपुरा विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, आसींद विधायक जबर सिंह सांखला जिला प्रमुख बरजी भील ने भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा
सुरक्षा के लिहाज से पुलिस उप अधीक्षक आसींद लक्ष्मण राम भाकर ने व्यवस्था का जिम्मा संभाला 


देवनारायण जन्म स्थली मालासेरी पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर आसींद देवनारायण जन्म स्थली मालासेरी डूंगरी पहुंचे
जहां देव दर्शन कर माथा टेका
वहीं दूसरी ओर गुर्जर नेताओं की उपस्थिति में पैनोरमा का अवलोकन किया मालासेरी पुजारी हेमराज पोसवाल तथा मालासेरी विकास ट्रस्ट द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री को दुपट्टा एवं अभिनंदन पत्र सप्रेम भेंट किया साथ ही मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज मंदिर दर्शन भी किए तथा सवाई भोज इतिहास को जाना

समारोह पर दिव्यांगों को वितरण की 11 स्कुटिया

रविवार को भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक कोष से भाजपा विधायक जबर सिंह सांखला ने केंद्रीय राज्य मंत्री तथा अन्य भाजपा नेताओं की उपस्थिति में दिव्यांग जनों को 11 स्कूटी वितरण की इससे पूर्व विधायक कोष से विधायक सांखला  54 स्कूटी वितरण कर चुके हैं तथा बताया कि आगामी 2023 में दिव्यांग जनों के लिए 300 स्कूटी और वितरण की जाएगी

पूर्व मंत्री कालूराम गुर्जर का बैनर से पोस्टर हटना रहा चर्चा का विषय

भाजपा जन आक्रोश महापंचायत में मंच पर लगे बैनर में जिला पदाधिकारियों तथा भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के फोटो में पूर्व मंत्री कालूराम गुर्जर का फोटो नहीं होना चर्चा का विषय बना
स्वयं पूर्व मंत्री इस बैनर को कहीं देर तक आंखों से टकटकी लगाकर देखते नजर आए जिसमें उनकी फोटो उनको नजर नहीं आई

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।