जन औषधि दिवस मनाया

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के रणथंभौर सर्किल पर जन औषधि सप्ताह के तहत शनिवार शाम रणथंभोर सर्किल पर बाल मित्रों ने केक काटकर जेनेरिक दवाओं के प्रति जन जागरण का आगाज किया। बच्चों ने जन औषधि संदेश लिखे ग़ुब्बारे आसमान में उड़ाये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उप अधिक्षक राजवीर सिंह थे जबकि ग्लोबल हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन के कार्यकारी निदेशक मोहन बोहरा व सावित्री शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। पीएमबीआई के मार्केटिंग ऑफ़िसर दिव्यांशु शर्मा ने समारोह की अध्यक्षता की। संचालन रामेश्वर गर्ग ने किया। स्टेप बाई स्टेप स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम में भागीदारी की। जन औषधि संचालक चंदू शर्मा ने दी जानकारी।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।