बजरंगीयों पर मुस्लिम युवाओं ने की पुष्प वर्षा, नगर में फिर पेश हुई सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल

Dec 24, 2022 - 16:49
 0

जहाजपुर/ विश्व हिंदू परिषद की इकाई बजरंग दल द्वारा आज नगर में निकाले गए शौर्य संचलन पर बड़ के चौक में मुस्लिम युवाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है।
नीलकंठ महादेव परिसर मे शौर्य सभा का आयोजन किया जिसमें बजरंग दल के विभाग मंत्री गणेश प्रजापत, बजरंग दल के प्रांतीय सुरक्षा प्रमुख अरविंद कुमार, बजरंग दल के जिला अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणावत ने सभा को संबोधित किया मंच संचालन विहिप के जिला मंत्री शशिकांत पत्रिया ने किया।  शौर्य संचालन कि शुरुआत नगर पालिका शाहपुरा रोड से हुई जो बस स्टैंड, आशापुरा माताजी, बड़ का चौक, जामा मस्जिद होते हुए कल्याण जी का मंदिर जय सियाराम मार्ग सहित विभिन्न मार्गो से होते हुए लंका मुखी हनुमान मंदिर पर समाप्त हुआ। शौर्य संचलन पर बड़ का चौक पर मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा पुष्प वर्षा के साथ ही नगर में भी जगह जगह पर पुष्प वर्षा की गई। विधायक गोपीचंद मीणा, उपखण्ड अधिकारी दामोदर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा, तहसीलदार इंदरजीत सिंह चौहान, थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर, शाहपुरा थानाधिकारी  राजकुमार नायक सहित अन्य थानों का जाब्ता संचलन के साथ थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।