श्रीमाधोपुर नगर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सर्व समाज के लोगों ने किया दीपदान

श्रीमाधोपुर
सर्व समाज के तत्वावधान में श्रीमाधोपुर स्थापना के दिवस की पूर्व संध्या पर शाम को विभिन्न संगठनों के द्वारा दीपदान महोत्सव का आयोजन शहर के ऐतिहासिक शमी वृक्ष बालाजी मंदिर पर किया गया।
कार्यक्रम संयोजक राजू बागवान ने बताया कि समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में आज शहर के 263 वें साल में प्रवेश करने पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दीप जलाकर नगर वासियों ने स्थापना दिवस का आयोजन किया। दिलीप शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष हरिनारायण महन्त ने कहा कि श्रीमाधोपुर का इतिहास गौरवशाली रहा है।
इस अवसर लायंस क्लब के अध्यक्ष सीताराम सैनी, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर माधव सिंह, खांडल विप्र विश्व परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण खांडल, भरत पेंटर, पार्षद श्रवण आचार्य, मनोनीत पार्षद पीडी सैनी, ज्योतिबा फुले संस्थान के महेश सैनी, विप्र समाज के पवन गोठवाल, विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री उमाशंकर ठठेरा, विक्रम पातलिया, मुकेश सैनी सब्जीवाला, दिलीप स्वामी, महेंद्र गोदारा, अशोक सोनी, रामकिशोर सैनी, रामगोपाल शर्मा, बंशी बिंवाल, रामजीलाल शर्मा ढाबावाली, शोलु सैनी, डॉ. परशुराम भातरा, जितेन्द्र पंजाबी, शिम्भु चौधरी, लोकसेवा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर प्रसाद ठठेरा, निरंजन सोनी, शिम्भु सैनी, पं. महावीर पाराशर, पार्षद रविन्द्र ओसवाल, कालुराम सैनी, प्रकाश सैनी, कन्हैयालाल चौरसिया आदि मौजूद थे।