अर्द्धनग्न प्रदर्शन कर सरकार से मांग सुजानगढ़ जिला

सुजानगढ़ (नि.सं.)। जनहित संघर्ष मोर्चा का सुजानगढ़ को जिला बनाये जाने की मांग को लेकर लगातार संघर्ष जारी है। धरने के 547 वें दिन एसडीएम कार्यालय से लेकर एडीएम ऑफिस तक प्रदर्शनकारियों ने एडवोकेट रामकुमार मेघवाल के नेतृत्व में अर्द्धनग्न प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली। सभी लोग जिले की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए एडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां पर काफी देर तक नारेबाजी की गई। प्रदर्शन के बाद सभी ने सीएम के नाम एक ज्ञापन एडीएम भागीरथ साख को सौंपकर इसी विधानसभा सत्र में सुजानगढ़ को जिला बनाये जाने की मांग की। इस दौरान एडवोकेट राकुमार मेघवाल ने कहा कि सुजानगढ़ की जनता जिला लेकर रहेगी। पार्षद सिराज खान कायमखानी ने कहा कि जनता हर प्रकार से मुख्यमंत्री और उनकी नीतियों से खुश है, लेकिन जिला नहीं दिया, तो कुछ नहीं दिया, इसलिए हमारी मांग है कि जल्द से जल्द सुजानगढ़ को जिला बनाकर खोया हुआ गौरव लौटाया जावे। कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया ने बताया कि जल्द ही बड़े आंदोलन की रूप रेखा बन रही है, जिसकी भी सरकार जिम्मेदार होगी। इस अवसर पर किसान सभा के अध्यक्ष तेजपाल गोदारा, मूलाराम फांडी, सुरेंद्र भामू, गुरूदेेव गोदारा, रफीक खान, मुमताज काजी, साबिर अली चौहान, पवन भोजक, हसन भाटी, किशनलाल छरंग, जगदीश सोनी, पूनमचंद मेघवाल, लियाकत खान कायमखानी, विजय कुमार जांगिड़, जगदीश नाथ, मोहनलाल मेघवाल, पवन शर्मा, गंगाधर मुंड, सुमेर सिंह, जितेंद्र भार्गव, ललित स्वामी, महबूब बडगूजर, मजीद खान धोलिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे, जिन्होंने अर्द्धनग्न प्रदर्शन में भाग लेकर जिले की मांग को लेकर नारेबाजी की।