RUHS हॉस्पिटल में लापरवाही पर कार्रवाई: अधीक्षक हटाए गए, डॉक्टर निलंबित

RUHS हॉस्पिटल में लापरवाही पर कार्रवाई: अधीक्षक हटाए गए, डॉक्टर निलंबित

जयपुर, 16 अप्रैल। RUHS हॉस्पिटल जयपुर में एसी मेंटिनेंस में लापरवाही पर सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. महेन्द्र कुमार बैनाड़ा को पद से हटा दिया है। उनकी जगह जयपुरिया हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. महेश मंगल को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। वहीं माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. जितेन्द्र पंडा को निलंबित किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, हॉस्पिटल में पिछले 9 माह से वीआरवी एसी सिस्टम का मेंटिनेंस नहीं हो रहा था, जिससे आईसीयू और ऑपरेशन थिएटर जैसी संवेदनशील जगहों पर एसी काम नहीं कर रहे थे। जब यह मामला मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तक पहुंचा, तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए चिकित्सा शिक्षा सचिव को जांच के निर्देश दिए।

जांच में सामने आया कि मेंटिनेंस करने वाले ठेकेदार को भुगतान नहीं हुआ था, जिससे सेवा बाधित रही और मरीजों व स्टाफ को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। प्रशासन ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की है।