बाल मुआवजा मामलों में देरी पर नाराजगी, सुधार हेतु दिशा-निर्देश जारी 

बाल मुआवजा मामलों में देरी पर नाराजगी, सुधार हेतु दिशा-निर्देश जारी 


अलवर।जिला बाल पीड़ित मुआवजा सहायता समिति की बैठक में सचिव मोहन लाल सोनी ने बाल कल्याण समिति द्वारा मुआवजा आवेदनों में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। 1325 मामलों में से केवल 260 प्रकरणों में आवेदन तैयार किए गए हैं। संबंधित अधिकारियों को शीघ्र आवेदन प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। भिवाड़ी क्षेत्र में पीड़ितों की अनुपलब्धता पर विशेष उपाय सुझाए गए।

केन्द्रीय कारागृह अलवर के निरीक्षण में खामियां उजागर, सुधार के आदेश  
अलवर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मोहन लाल सोनी ने केन्द्रीय कारागृह अलवर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में बंदी के उपचार में देरी और शिकायत पेटिका की अनुपलब्धता जैसी खामियां पाई गईं। बंदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी गई। सुधार हेतु जेल प्रशासन को निर्देश जारी किए गए।