गिरिराज परिक्रमा के विकास से जुड़ी परियोजनाओं का सीएम ने किया शिलान्यास  

गिरिराज परिक्रमा के विकास से जुड़ी परियोजनाओं का सीएम ने किया शिलान्यास  

जयपुर टाइम्स 
जयपुर (कासं.): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डीग में पूंछरी का लौठा और गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का शिलान्यास करते हुए कहा कि गिरिराज महाराज के आशीर्वाद से राजस्थान के आध्यात्मिक और भौतिक विकास के सभी सपने साकार होंगे। इस परियोजना के तहत परिक्रमा पथ को चार जोन में बांटकर मंदिरों, कुंडों, गार्डन, भजन स्थलों और आधुनिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा।  

सीएम ने बताया कि 21 किलोमीटर लंबी परिक्रमा में राजस्थान का 1.2 किलोमीटर हिस्सा अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसमें पूंछरी का लौठा, श्रीनाथ जी, अप्सरा कुंड और नवल कुंड जैसे स्थल शामिल हैं। इन स्थलों का सौंदर्यीकरण और श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाएगा।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सांस्कृतिक जागरण के तहत धार्मिक स्थलों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में खाटूश्यामजी, कैलादेवी और गंगा मंदिर सहित 20 प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए 300 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। उन्होंने परियोजना में सहयोग के लिए वेदांता समूह को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस कार्य हेतु 100 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।  

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में कई मंत्री, विधायक, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।