गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर पुलिस थानाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा

जयपुर टाइम्स
चाकसू:- (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र के बाढ़ बलदेवपुरा गांव में कुछ महिने पहले पति-पत्नी के बिच हुए झगड़े को लेकर पीहर पक्ष की ओर से आए लोगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ था। ग्रामीणों ने शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने कोटखावदा थानें में एसआई सुवालाल को ज्ञापन देकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं रविवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण कोटखावदा थानें पहुंचे एवं मारपीट करने वाले शेष आरोपियों को शीध्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जानकारी में बताया की 8 अक्टूबर को पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े को लेकर पत्नी के पीहर खाजलपुरा से आये लोगों द्वारा घर में घुस कर मारपीट की गई । वहीं एस आई सुवालाल ने बताया कि पुलिस ने शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सम्भावित जगहों पर दबिश दी गई थी। लेकिन आरोपी फरार हो गए थे पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही जल्दी ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।