गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

अलवर। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर बीना महावर ने आगामी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) समारोह की तैयारियों के लिए मिनी सचिवालय में बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राष्ट्रीय पर्व को आमजन की भागीदारी और हर्षोल्लास के साथ मनाने के निर्देश दिए।
महावर ने झांकियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सरकारी और निजी विद्यालयों की सहभागिता बढ़ाने और बाला किला, राजकीय भवनों व प्रमुख चौराहों की सजावट की जिम्मेदारी नगर विकास न्यास व नगर परिषद को सौंपी। साथ ही, साफ-सफाई, पेयजल, पार्किंग व बैरिकेडिंग की व्यवस्थाओं पर भी जोर दिया।
जिला शिक्षा अधिकारी और खेल अधिकारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम व सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन की तैयारी की जिम्मेदारी दी गई। समारोह में वीरांगनाओं के सम्मान और आर्म डिस्प्ले के लिए सेना से समन्वय करने के निर्देश दिए गए। 26 जनवरी के मुख्य कार्यक्रम के बाद इंदिरा गांधी स्टेडियम में मैत्री मैच का आयोजन होगा।
बैठक में नगर निगम आयुक्त जितेंद्र सिंह नरूका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।