झाझड़िया बोले: "विचारों को मंच मिले तो प्रतिभाएं करेंगी कमाल"  

Dec 15, 2024 - 20:54
 0
झाझड़िया बोले: "विचारों को मंच मिले तो प्रतिभाएं करेंगी कमाल"  

जयपुर टाइम्स 
चूरू (कासं.): जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की पहल पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के आई स्टार्ट नेस्ट, इनक्यूबेशन सेंटर में आयोजित आइडियाथॉन का समापन रविवार को हुआ। समापन समारोह में पद्म भूषण देवेंद्र झाझड़िया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विजेताओं को पुरस्कार राशि भेंट कर सम्मानित किया।  

झाझड़िया ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को जब सही मंच और अवसर मिलता है, तो उनकी छिपी हुई प्रतिभाएं निखरकर सामने आती हैं। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना और आइडियाथॉन जैसे आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल जिले की युवा पीढ़ी के विचारों को नई दिशा देने में मील का पत्थर साबित होगी।  

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इन्क्यूबेशन सेंटर में मेंटरशिप और हाईटेक सुविधाओं का लाभ उठाते हुए अपने विचारों को प्रोडक्टिव प्रोजेक्ट्स में बदलें। उन्होंने डीओआईटी टीम को अल्प समय में आइडियाथॉन को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए बधाई दी।  

प्रतिभागियों के नवाचार:  
आइडियाथॉन में प्रतिभागियों ने "किसानों की उत्पादकता व आय बढ़ाना," "ठोस कचरा प्रबंधन," और "जल पुनर्भरण व पुनर्चक्रण" जैसे विषयों पर अपने अभिनव समाधान प्रस्तुत किए। जूरी सदस्यों ने नवाचार के आधार पर प्रतिभागियों को अंक प्रदान किए।  

विजेताओं को पुरस्कार:  
तीन वर्गों में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 10,000 रुपये, 7,000 रुपये और 3,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।  
- *किसानों की उत्पादकता व आय बढ़ाना:* संदीप कुमार (प्रथम), सूरज शर्मा (द्वितीय), मुकेश प्रजापत व नरेंद्र सिहाग (तृतीय)।  
- *ठोस कचरा प्रबंधन शिशिर सिंघल (प्रथम), मोहसिन भाटी (द्वितीय), मधु स्वामी (तृतीय)।  
- *जल पुनर्भरण व पुनर्चक्रण:* हेमंत कुमार सैनी (प्रथम), प्रदीप सिंह (द्वितीय), जतिन (तृतीय)।  

समारोह में एसीपी नरेश टुहानिया, नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस आयोजन ने स्थानीय समस्याओं के समाधान में युवाओं की रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।