कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान किया, जनता देगी जवाब: सीएम भजनलाल शर्मा  

Dec 24, 2024 - 21:07
 0
कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान किया, जनता देगी जवाब: सीएम भजनलाल शर्मा  

जयपुर। जयपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब से जबरन इस्तीफा लिया और उनके योगदान को कभी सम्मान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण और बाबा साहब के विजन पर काम करते हुए उन्हें सच्चा सम्मान दिया।  

सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को भारत रत्न देने में भी कोताही बरती, जिसे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने पूरा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बाबा साहब के स्मारकों का निर्माण नहीं किया, जबकि गांधी परिवार के नाम पर अनेक स्मारक और सड़कें बनाई गईं।  

भजनलाल शर्मा ने राहुल गांधी पर संसद में सांसदों के साथ दुर्व्यवहार और महिलाओं के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस को उसके गलत कृत्यों का जवाब देगी और भाजपा बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलते हुए समाज कल्याण के कार्य करती रहेगी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।