कचरा संग्रहण वाहन की चपेट में आने से मासूम की मौत

Dec 26, 2024 - 19:14
 0
कचरा संग्रहण वाहन की चपेट में आने से मासूम की मौत


फुलेरा(राजकुमार देवाल) जोबनेर रोड स्थित उद्योग नगर मे गुरुवार को प्रातः कचरा संग्रहण वाहन की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान दो वर्षीय अभियांशु पुत्र अरविन्द शर्मा निवासी उद्योग नगर के  के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को कचरा संग्रहण वाहन कि चपेट में आने से मासूम घायल हो गया । घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों समेत परिजन गंभीर घायल बच्चे को इलाज के लिए उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहा डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रैफर कर दिया । रास्ते में जयपुर जाते वक्त बच्चे ने दम तोड़ दिया इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जाकर मौका मुहायना किया । खबर लिखे जाने तक पुलिस में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ है ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।